डीएम ने किया स्वास्थ्य केंद्र देवायल का निरीक्षण।

Spread the love

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड मुख्यालय सल्ट का जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर ने निरीक्षण किया तथा यहां लोगों की समस्याओं को भी सुना। जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं के निदान करने के निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की तथा खंड विकास अधिकारी को इस संबंध में कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील मुख्यालय सल्ट , तहसील आवासीय कालोनी  निरीक्षण किया। ब्यवस्था का जायजा लिया।उन्होंने सभी पटलों का निरीक्षण करने के साथ ही सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने रेफरल केस रजिस्टर, उपस्थिति पंजिका समेत अन्य दस्तावेजों को जांचा तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए की लोगों को उपलब्ध संसाधनों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाए साथ ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की इमरजेंसी हेतु हमेशा चिकित्सक की तैनाती बनी रहे। इसके पश्चात जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बादंगगढ़ – भौनडांडा पेयजल पंपिंग योजना (जेजेएम) का निरीक्षण किया तथा टाइम बॉन्ड के अनुसार कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Spread the love