बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार पहुँचे देहरादून, बनें उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार का जोरदार स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री ने गुलदस्ता देकर अक्षय कुमार को उत्तराखंड की खास ब्रह्मकमल पहाड़ी टोपी भी पहनाई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अक्षय कुमार एक कलाकार के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं। उनका समाज के लिए योगदान महत्वपूर्ण है। हर आपदा में वह खड़े नजर आते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अक्षय कुमार से उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडेर बनने का आग्रह किया था जिसे अक्षय कुमार ने स्वीकार कर लिया है।

देहरादून में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को बाबा केदारनाथ का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
देवभूमि उत्तराखंड में पहली बार पहुंचे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार यहां की प्राकृतिक वादियों के मुरीद हो गए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए सबसे शानदार डेस्टिनेशन है। हम स्विटजरलेंड, लंदन जैसे देशों में शूटिंग के लिए गए लेकिन उत्तराखंड जैसी शानदार जगह पर पहली बार पहुंचा हूं।

देहरादून में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से गर्मजोशी से मिलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
उन्होंने कहा कि 31 साल में फिल्म इंडस्ट्री में रहा लेकिन कभी देवभूमि आने का अवसर नहीं मिल पाया। इस दौरान एक सवाल के जवाब में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि उत्तराखंड के युवा नशे की गिरफ्त में न आएं, इसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। इस दौरान अक्षय कुमार ने अपने हुड पर लिखे ‘ड्रग फ्री बॉडी’ का स्लोगन भी दिखाया। बता दें कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों मसूरी में निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन बन रही साउथ फिल्म ‘रत्सासन’ के रीमेक की शूटिंग के लिए पहुंचे थे।


Spread the love