सावधान! देहरादून– फिर डराने लगा कोरोना, आज इस जिले में मिले सर्वाधिक कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस भी बड़े, जानिए अपने जिले का हाल लिंक में

Spread the love

देहरादून- उत्तराखंड में जहां बीते दिनों कोरोना के मामले घटने लगे थे। वही अब प्रदेश में एक बार धीरे धीरे केस बढ़ने लगे हैं। राज्य में आज मंगलवार को 282 नए कोरोना के मरीज मिले हैं, जबकि राज्य में पिछले 24 घंटो में एक भी मरीज की मौत इस संक्रमण से नहीं हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को देहरादून में 137 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 35 कोरोना मरीज मिले हैं. अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर में 1, पौड़ी गढ़वाल में 3, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी में 19, उधम सिंह नगर में 32 और उत्तरकाशी में 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
जबकि अन्य जिलों में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा शून्य हैं।
वहीं पिछ्ले 24 घंटे में 223 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं अस्पताल में भर्ती एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत इस संक्रमण से नहीं हुई हैं। जिसके बाद अब राज्य में एक्टिव केसो की संख्या बढ़कर 1180 हो गई हैं।


Spread the love