नकाब चढ़ा कर प्रदेश की वादियों में छिपे 899 शातिर सलाखों के पीछे

Spread the love

कुमाऊं के 6 जिलों की पुलिस ने गुजरे 5 माह में किए 41 हजार से अधिक सत्यापन, वसूला 16 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना

पर्यटन प्रदेश में कौन कहां से आकर बसा है, कुछ पता नहीं और इसी पड़ताल को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आईजी डॉ.निलेश आनंद भरणे के निर्देश पर पूरे प्रदेश में एक साथ सत्यापन अभियान की शुरुआत की गई। अभियान शुरू हुआ तो आपराधिक शक्ल पर नकाब चढ़ा कर वादियों में छिपे 899 संदिग्ध सामने आ गए। सभी को पुलिस ने उनकी सही जगह जेल पहुंचा दिया। गुजरे 5 माह में 6 जिलों की पुलिस ने 41 हजार से अधिक सत्यापन किए और 16 लाख रुपए से अधिक की वसूली की।पुलिस ने सत्यापन अभियान की शुरुआत इसी वर्ष 1 जनवरी से की थी। सत्यापन के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में पुलिस की 605 टीमों को मैदान में उतारा। मई अंत तक पुलिस की इन टीमों ने 41435 सत्यापन किए। इसमें से 16385 तो सिर्फ किराएदार थे।

41 हजार से अधिक हुए सत्यापन में पुलिस को 5237 संदिग्धों की पहचान की और पड़ताल में 899 ऐसे लोग मिले जिन्हें जेल भेजना ही मुनासिब समझा गया। ये ऐसे व्यक्ति ने थे, जिन्होंने न तो सत्यापन कराया था, बल्कि किसी न किसी तरह के अपराध में लिप्त थे। पड़ताल में यह भी सामने आया कि इन आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने अपने अपराध के छिपाने के लिए मजदूर, पेंटर और प्लंबर जैसे पेशे का चोला ओढ़ लिया था। आईजी डॉ.निलेश आनंद भरणे ने साफ कर दिया कि कुमाऊं में बाहर से आकर बसे लोग स्वयं सत्यापन करा लें तो बेहतर है और अगर पुलिस को सत्यापन करना पड़ा तो ऐसे लोगों को पछताना पड़ेगा। उन्होंने सत्यापन न कराने के एवज में न सिर्फ जुर्माना वसूल किया जाएगा, बल्कि जरूरत पड़ने पर जेल भी भेजा जाएगा और गुजरे में महीनों हुए सत्यापन अभियान के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को जेल भेजा भी गया है। जो भी ऐसे संदिग्ध व्यक्ति व आपराधिक किस्म के व्यक्ति ये सोचते हैं कि दूसरे प्रदेश में अपराध करने के बाद कुमाऊं में आकर बस और छिप जाएंगे, काम-धंधा करने लगने हैं और अपराध को छिपा लेंगे, तो ये उनकी भूल है। पुलिस की हर किसी पर नजर है।

जिलेवार गिरफ्तारियां, सत्यापन और जुर्माना
जिला गिरफ्तारी सत्यापन किराएदार जुर्माना वसूली
अल्मोड़ा 3 2058 746 160000
बागेश्वर 0 1249 619 50500
चम्पावत 1 3064 1543 3750
पिथौरागढ़ 5 4404 1473 200000
नैनीताल 54 10135 2528 306700
ऊधमसिंह नगर 836 20525 6776 969300
कुल 899 41435 16355 1690250


Spread the love