पिथौरागढ़ में फुटबॉल खेल में स्टेट लेवल खेलों इण्डिया सेन्टर प्रारम्भ

Spread the love

पिथौरागढ़ ::- भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेल विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ में फुटबॉल खेल में स्टेट लेवल खेलों इण्डिया सेन्टर खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

प्रताप सिंह, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी, पिथौरागढ़ ने जानकारी दी कि जनपद पिथौरागढ़ के सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल खेल में स्टेट लेवल खेलों इण्डिया सेन्टर का संचालन 02 जनवरी 2023 से प्रारम्भ कर दिया गया है, जिसमें खिलाड़ियों को प्रशिक्ष़्ण देने के लिए चन्द्र सिंह धामी, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी(एनआईएस) को अंशकालिक प्रशिक्षक के रूप में तैनात किया गया है।

खेलों इण्डिया सेन्टर में 30 खिलाड़ियों को ट्रायल्स के माध्यम से चयनित कर प्रवेश दिया जायेगा, जिसमें 50 प्रतिशत बालक एवं 50 प्रतिशत बालिकाओं का चयन किया जायेगा। चयनित खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष रू. 1.50 लाख की धनराशि से खेल किट(ट्रेकशूट , जॉगिग शू, सम्बन्धित खेल शूज 02 सैट, टी-शर्ट नेकर, 02 जोड़े मौजे) उपलब्ध कराया जायेगा।


Spread the love