रामनगर : विगत 1 साल से फरार 10000 का इनामी बदमाश जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

Spread the love

रामनगर ::- लंबे समय से फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा ऐसे फरार अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर ईनामी राशि घोषित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में थाना रामनगर पर ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के कुशल नेतृत्व में ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तरीय पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा थाना रामनगर धारा- 363/366/376(2)(ढ) भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट में विगत 01 वर्ष से फरार चल रहे 10,000 रुपये के ईनामी अपराधी तरुण तिवारी निवासी लखनपुर रामनगर जिला नैनीताल के मुरादाबाद क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त हुयी।
उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मंगलवार को अभियुक्त तरुण तिवारी उपरोक्त की मुरादाबाद क्षेत्र में तलाश प्रारम्भ की गयी तथा ईनामी अपराधी तरुण तिवारी उपरोक्त को दबिश देकर रेलवे स्टेशन मुरादाबाद से गिरफ्तारी कर लिया गया। ज्ञात हुआ कि अभियुक्त उपरोक्त मुरादाबाद से कही और भागने की फिराक में था।

आपको बता दे कि अभियुक्त तरुण तिवारी के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में ही पंजीकृत 02 अन्य अभियोगों में भी वांछित था जिसमें उसके विरुद्ध न्यायालय रामनगर तथा पोक्सो न्यायालय हल्द्वानी द्वारा गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये थे । अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तारी पुलिस टीम में

1- अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर
2-उ.नि. कश्मीर सिंह
3-उ.नि.अनीस अहमद
4-हे.कान.राजाराम सिंह
5-हे.कानि.हेमन्त सिंह
6-कानि. विजेन्द्र सिंह



Spread the love