देहरादून– चारधाम यात्रा के दौरान अतिथि देवो भवः भाव से होगा पर्यटकों का स्वागत, उत्तराखंड पुलिस ने यात्रा को लेकर यह बनाया प्लान

Spread the love

देहरादून– चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पर्यटन पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस लाईन देहरादून में 06 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यटन

पुलिस के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पर्यटन पुलिस के जवानों को अच्छा आचरण, व्यवहार, शिष्टाचार, पर्यटन संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में बताते हुए अतिथि देवो भवः भाव से पर्यटकों के साथ विनम्र, शालीन व्यवहार संवाद एवं दक्षता पूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 11 अप्रैल, 2022 से प्रारम्भ हुआ था, जिसमें गढ़वाल परिक्षेत्र के समस्त जनपदों से कुल 89 उप निरीक्षक तथा आरक्षियों ने प्रतिभाग किया।
जिसका आज शनिवार को डीजीपी अशोक कुमार ने समापन किया। प्रशिक्षण के समापन पर डीआईजी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि “चारधाम यात्रा प्रदेश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। बाहरी प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटक यहां पर आकर जो अपने साथ अनुभव लेकर जांएगे उसमें सभी पुलिसकर्मी की अहम भूमिका है। कहा की हमारा प्रयास रहेगा कि जितने भी तीर्थयात्री आ रहे हैं उन्हें किसी भी प्रकार के ट्रैफिक जाम या आपदा में न फसने पड़े। वे सकुशल अपने यात्रा करके अपने गनत्वयों को जाएं। पर्यटन पुलिस का गठन इस उद्देश्य से किया गया है कि वे पर्यटकों अधिक से अधिक मदद कर सकें। आपको अपने तैनाती स्थल से सम्बन्धित समस्त जानकारी एवं पर्यटन स्थलों के सम्बन्ध में जानकारी होने के साथ-साथ अनुशासित होकर पर्यटकों के साथ मृदुल भाषी व विनम्र व्यवहार करना है। आप सभी अपने साथ फीडबैक रजिस्टर जरूर रखें और उसमें यात्रियों एवं पर्यटकों का फीडबैक लें। आप सभी को फ्रस्ट एण्ड बॉक्स दी जाएगी जोकि जीवन रक्षक दवाईयों से लैस होंगे। ताकि आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया जा सके।”


Spread the love