हाल-ए-मौसमः उत्तराखण्ड में मौसम के तेवर अब भी तल्ख! तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, भारी बारिश की संभावना

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम के तेवर अब भी तल्ख हैं। मौसम विभाग की मानें तो राजधानी देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि हरिद्वार जिले समेत अन्य जिलों के कुछ इलाकों में भी तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अगले तीन दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इससे मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि अभी प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम साफ है लेकिन दोपहर बाद मौसम में बदलाव हो सकता है।


Spread the love