Thursday, October 5, 2023
No menu items!
Homeअपराधउत्तराखण्ड ब्रेकिंगः पत्रकार का हत्यारा हल्द्वानी से गिरफ्तार! एसटीएफ को मिली बड़ी...

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः पत्रकार का हत्यारा हल्द्वानी से गिरफ्तार! एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, डेढ़ साल से था फरार

हल्द्वानी। हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। आज एसटीएफ ने मुंबई के पत्रकार जेडे के हत्यारे दीपक सिसोदिया को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि सिसोदिया छोटा राजन गैंग का गुर्गा है। दीपक सिसोदिया को वर्ष 2011 में मुंबई में मिड डे अखबार के पत्रकार जेडे की हत्या के मामले में कोर्ट ने आजीवन कारवास की सजा सुनाई थी। इसके बाद सजायाफ्ता दीपक पिछले साल जनवरी में पैरोल पर बाहर आकर हल्द्वानी में छिप गया था। इसके बाद मुंबई पुलिस भी उसकी खोज में यहां पहुंची थी, लेकिन वह यहां नहीं मिला था। पुलिस ने हल्द्वानी में दीपक पर मुकदमा भी दर्ज कराया था। साथ ही नैनीताल पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का ईनाम भी रखा था। सोमवार को एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने कार्रवाई करते हुए दीपक को गिरफ्तार कर लिया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें