अल्मोड़ा। सोशल मीडिया पर द्वाराहाट से कांग्रेस के विधायक मदन सिंह बिष्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक को खुलेआम गाली देते दिख रहे हैं। इस दौरान वह मुख्यमंत्री और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी अपशब्दों का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। ऐसे में विधायक बिष्ट के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है। आज अल्मोड़ा के चौघाटनपाटा में जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा के नेतृत्व में विधायक का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन में गोविंद पिलख्वाल, रवि रौतेला, कैलाश गुरुरानी, बीना नयाल, मीना भैसोड़ा, धर्मेन्द्र बिष्ट, जगत तिवारी, अमित शाह मोनू, मनोज जोशी, अर्जुन बिष्ट, लीला बोरा, कृष्ण बहादुर सिंह, राजन चन्द्र जोशी, चन्दन बहुगुणा, राजा खान, प्रेम लटवाल, नेहा उप्रेती, हरीश कनवाल, हितेश नेगी, मनन साह, आनन्द कनवाल, धर्मवीर आर्य सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।