उत्तराखण्डः चंपावत पुलिस को मिली बड़ी सफलता! पकड़े गए तस्कर, 6 किलो से अधिक चरस बरामद

Spread the love

चंपावत। चंपावत जनपद के सीमांत तराई क्षेत्र बनबसा में नेपाल सीमा पर स्थित शारदा बैराज पुलिस चौकी एवं सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए सीमा क्षेत्र में स्थित पिलर नंबर 805 के पास से दो नेपाली युवकों को 6 किलो 565 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बनबसा थाने के अंतर्गत आने वाली शारदा बैराज पुलिस चौकी एवं सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए नेपाल के कंचनपुर निवासी दो युवकों पुरन बुडा एवं रविंद्र बुडा को कुल 6 किलो 565 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। ज्ञात हो कि यह इस वर्ष की तीसरी बड़ी बरामदगी है। इस बरामदगी और गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को ₹5000 की धनराशि से पुरस्कृत किया गया है।


Spread the love