उत्तराखण्डः रामनगर में अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत! परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी

Spread the love

रामनगर। अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी। इस दौरान जहां सिंचाई नहर में एक युवक का शव मिला है, वहीं दूसरी घटना मंे सड़क हादसे में शख्स की मौत हो गई। घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों में जहां एक ओर कोहराम मचा हुआ है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात कालाढूंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बंदरजुड़ा बेलपोखरा निवासी 40 वर्षीय कैलाश चंद्र आर्य अपने ही गांव में रहने वाले अपने दोस्त सागर पंत के साथ स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में जेसीबी मशीन से स्कूटी की भिड़ंत होने के बाद दोनों लोग घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए तुरंत बैलपड़ाव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए मौके पर मौजूद लोगों द्वारा ले जाया गया। चिकित्सकों ने कैलाश चंद्र को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरा युवक जो गंभीर रूप से घायल था उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं दूसरी घटना में रामनगर के मोहल्ला मोती महल निवासी 24 वर्षीय हिमांशु का शव रविवार की देर रात मोहल्ला गूलरघट्टी क्षेत्र में स्थित एक सिंचाई नहर में बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग एवं पुलिस कर्मियों ने सिंचाई नहर में पड़े शव को बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये। मृतक की शिनाख्त हिमांशु के रूप में हुई। घटना की जानकारी पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई। मामले में मृतक के परिजनों द्वारा हिमांशु की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गई है। वहीं घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस द्वारा दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।


Spread the love