उत्तराखण्डः मौसम के तल्ख तेवरों ने छुटाई कंपकंपी! ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, तापमान में आई गिरावट

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम के तल्ख तेवरों ने कंपकंपी बढ़ा दी है। ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी है। केदारनाथ धाम की बात करें तो यहां सोमवार से बर्फबारी का दौर जारी है। धाम में लगभग एक फीट तक बर्फ गिर चुकी है। बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी रुक गये हैं। धाम में रात के समय तापमान माइनस 8 डिग्री तक जा रहा है। पहाड़ों के मौसम में परिवर्तन आ गया है। हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद निचले क्षेत्रों में बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई है। केदारनाथ धाम में सोमवार से बर्फबारी जारी है। बर्फबारी के चलते धाम में अत्यधिक ठंड पड़ रही है। कपाट बंद होने के बाद भी धाम में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य जारी थे, जो कि फिलहाल सोमवार से बंद पड़ गये हैं। बर्फबारी के चलते कार्य नहीं हो पा रहे हैं। धाम में पांच सौ से अधिक मजदूर हैं, जो पुनर्निर्माण कार्य में लगे हुये हैं। ठंड अत्यधिक होने और बर्फबारी के कारण मजदूरों को भी दिक्कतें हो रही हैं। फिलहाल, अब मौसम साफ होने पर ही धाम में कार्य शुरू हो पाएंगे।


Spread the love