रुड़की। हरिद्वार के रुड़की से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां रोडवेज बस और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो मजदूरों समेत ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है। मंगलवार की सुबह उत्तराखंड रोडवेज हरिद्वार डिपो की बस दिल्ली से ऋषिकेश जा रही थी। इसी दौरान लंढौरा की तरफ से एक ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली रुड़की की तरफ आ रही थी। ट्रैक्टर ट्रॉली जैसे ही ढंडेरा में पहुंची तो सामने की तरफ से आ रही रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। सुबह के समय गहरी नींद में सो रहे लोग टक्कर की आवाज और लोगों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और घायलों को निकाल कर 108 की मदद से उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया गया। इस सड़क हादसे में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया गया है कि बस में सवार लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं। वहीं हादसे में घायल ट्रैक्टर चालक और दोनों मजदूर नगला इमरती गांव के बताए गए हैं।