उत्तराखण्डः श्रीनगर में आवारा कुत्तों का आतंक! 20 लोगों पर किया हमला, दहशत में लोग

Spread the love

पौड़ी। श्रीनगर में इन दिनों आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया है। यहां श्रीकोट और श्रीनगर में दो आवारा कुत्तों ने 20 लोगों पर हमला कर दिया। जिसके बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उधर कुत्तों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि श्रीकोट में एक सफेद रंग का कुत्ता लोगों को काट रहा है। जबकि श्रीनगर में एक काले रंग के कुत्ते ने भी आतंक मचाया हुआ है। काले रंग के आवारा कुत्ते को नगर निगम की टीम ने पकड़ लिया है। जबकि सफेद रंग के कुत्ते को पकड़ने के लिए नगर निगम की टीम एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। ये कुत्ते रास्ते में आने-जाने वाले हर किसी पर टूट पड़ते और हमला कर उन्हें घायल कर देते। लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना नगर निगम को दी। जिसके बाद नगर निगम की अलग-अलग टीमें कुत्तों को पकड़ने में जुटी हुई है। काले रंग के कुत्ते को तो निगम की टीम ने पकड़ लिया है, लेकिन सफेद रंग का कुत्ता अभी भी लोगों को काट रहा है, जिसे पकड़ने के लिए निगम की टीम जोर आजमाइश कर रही है।


Spread the love