नैनीताल। मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए इन दिनों भारी संख्या में सैलानी सरोवर नगरी नैनीताल का रुख कर रहे हैं, पर्यटकों की बढ़ती संख्या से शहर में रौनक वापस लौट आईं हैं। वहीं एकाएक पर्यटकों की बड़ी आमद से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं।वहीं रविवार को वीकेंड पर नैनीताल, भवाली, भीमताल, मुक्तेश्वर, कैंची, घोड़ाखाल, सातताल, नौकुचियाताल में पर्यटकों की बढ़ती आमद से सभी पर्यटन स्थल गुलजार नजर आये तो वहीं शहर के अधिकांश होटल पूरी तरह पैक हो चुके है। जिसके बाद लोगों को शहर के आस पास स्थित होटलों में शरण लेनी पड़ी।वही पार्किंग स्थल भी फुल हो गए हैं।
इस दौरान भारी संख्या में पर्यटको ने नैनी झील में नौकायन का लुफ्त उठाया। तो वही स्नोव्यू, किलबरी, सरिताताल, वाटरफाल, खुरपाताल, केवगार्डन ,हिमालय दर्शन, जू, रोप वे, हवामहल, लवर्स पॉइंट्स, बारापत्थर, नयना देवी मंदिर, हनुमानगढ़ी, चाइना पीक व टिफिन टॉप में पर्यटकों की जबरदस्त रौनक देखने को मिली। साथ ही मॉल रोड, भोटिया मार्केट, तिब्बत मार्केट, पंत पार्क व बड़ा बाजार में जमकर खरीददारी भी की।
वहीं शहर में यातायात व्यवस्था बीते सप्ताह के मुकाबले सुचारू रूप से चलती रही, हालांकि मालरोड, लोअर मालरोड, मस्जिद तिराहा, हल्द्वानी रोड, बारा पत्थर व स्नोव्यू मार्ग में कई बार जाम लगा, लेकिन पुलिस ने पूरी तरह से यातायात व्यवस्था सुचारु रखी।

सीओ संदीप नेगी ने बताया की शहर के अधिकांश पार्किंग स्थल पूरी तरह फुल हो गए थे, जिसपर पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गाड़ियों को रूसी बाईपास पर पार्क किया गया, और सभी को शटल के माध्यम से नैनीताल भेजा गया। बताया की साथ ही 15 जून को कैंची धाम मन्दिर की स्थापना दिवस को देखते हुए उन्हीं पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा हैं, जिन पर्यटकों के होटल में पार्किंग व बुकिंग हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से पुलिस द्वारा 14 से 15 जून तक के लिए जारी ट्रैफिक प्लान का पालन करने की अपील की हैं।
वहीं सरोवर नगरी में रविवार को मौसम दिन भर उमस भरा रहा। लोग दिन भर छांव की तलाश करते दिखे। वहीं शहर का अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहा।
बसों में सीट पाने के लिए मारामारी
नैनीताल– सरोवर नगरी नैनीताल में वीकेंड के चलते भारी संख्या में पर्यटको की भीड़ उमड़ी। ऐसे में वापस अपने अपने शहरो को लौटने के लिए यात्रियों को बसों में सीट पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सीट पाने के लिए लोगो ने बीच कहासुनी भी हुई। स्टेशन में दिन भर यात्री बसों के इंतजार में खड़े रहे।
