उत्तराखण्डः जमीन दिलाने के नाम पर सेवानिवृत्त कैप्टन से ठगे 10 लाख रुपए! कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, महिला सहित तीन आरोपियों की तलाश

Spread the love

देहरादून। जमीन दिलाने के नाम पर एक और ठगी का मामला सामने आया है। राजधानी दून में ठगों ने सेवानिवृत्त कैप्टन से 10 लाख रूपए की ठगी कर ली। मामले में कैंट कोतवाली पुलिस ने महिला सहित तीन के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट में दिए प्रार्थनापत्र में शिकायतकर्ता सुख बहादुर गुरुंग निवासी जोहडी, अनारवाला ने बताया कि वह वर्ष 2006 में सेना से कैप्टन पद से सेवानिवृत्त हुए। आरोपित नीरज पुंडीर से उनकी पुरानी जान-पहचान थी। जिसने फरवरी 2022 में आरोपित बबीता देवी व अतुल कुमार निवासी बीरपुर गढ़ी कैंट से मिलवाया। दोनों आरोपितों ने बताया कि उनकी विकासनगर में जमीन है, जिसे वह बेचना चाह रहे हैं। दोनों पक्षों में जमीन का सौदा एक करोड़, 15 लाख रुपये में हुआ। 12 अक्टूबर 2022 को शिकायतकर्ता ने आठ लाख रुपये का चेक व 23 नवंबर को दो लाख रुपये नकद दिए। रजिस्ट्री करने के लिए आरोपितों ने दो माह का समय लिया। दो माह बीत जाने के बाद आरोपितों ने तीन महीने का और समय मांगा। इसके बाद वह टाल-मटोल करने लगे। जब वह जमीन देखने के लिए गए तो पता चला कि आरोपितों ने उसमें तारबाड़ कर रखी है व वह जमीन किसी और को बेचने की फिराक में हैं।

 


Spread the love