बड़ी खबरः राज्यभर से होते हुए देहरादून पहुंची ‘अमृत कलश’ यात्रा! सीएम धामी की मौजूदगी में हुआ स्वागत

Spread the love

देहरादून। प्रदेशभर से होते हुए अमृत कलश यात्रा शविवार को राजधानी दून पहुंची। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में अमृत कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि देशभक्ति सभी प्रकार की भक्तियों में सर्वश्रेष्ठ है। कहा कि एक राष्ट्र तभी महान बनता है, जब उसके नागरिकों के मन में अपने देश, अपनी संस्कृति, परंपरा और अपने सामर्थ्य पर पूर्ण विश्वास एवं गर्व का भाव होता है। हमारी देवभूमि, वीरों की भूमि है, बलिदानियों की भूमि है। ये बात हमारे सैनिकों ने अब तक हुए सभी युद्धों में सिद्ध की है। कहा कि देशभक्ति सभी प्रकार की भक्तियों में सर्वश्रेष्ठ है। सीएम धामी ने शनिवार को गढ़ीकैंट, निंबूवाला स्थित हिमालयन संस्कृति केंद्र में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय अमृत कलश यात्रा में प्रतिभाग करते हुए यात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम के तहत दिल्ली में देशभर से लाए गए अमृत कलशों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा।


Spread the love