उत्तराखण्डः सलाखों के पीछे गया डकैती का मुख्य आरोपी! हरियाणा से किया गया था गिरफ्तार, पूछताछ में उगले कई राज

Spread the love

देहरादून। रिलायंस शोरूम डकैती मामले के मुख्य आरोपी अनिल सोनी उर्फ डीएसपी को दून पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। देहरादून में ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती की घटना की रेकी में आरोपी भी शामिल था। खबरों की मानें तो पुलिस को आरोपी से पूछताछ में सुबोध गैंग से जुड़ी अहम जानकारियां मिली है। बता दें कि अनिल सोनी उर्फ डीएसपी की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। बीते दिनों वह हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया गया था। दरअसल आरोपी बिहार जेल में बंद राजीव सिंह उर्फ पुल्लू सिंह उर्फ सरदार के माध्यम से सुबोध और शशांक के संपर्क में आया था। साथ ही राजीव और सुबोध के कहने पर आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर महाराष्ट्र के सांगली में रिलायंस शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। सुबोध और राजीव को बी वारंट पर लाने की दून पुलिस तैयारी कर रही है। आरोपी अनिल सोनी ने पूछताछ में बताया कि वो मध्य प्रदेश के भिंड का रहने वाला है और वर्तमान में गुजरात के कच्छ में सपरिवार रह रहा है। पहले में वो दुकानों से मोबाइल ठगने का काम करता था, जिसमें वो मोबाइल की दुकान पर जाकर दुकानदार से मोबाइल लेकर उसे कुछ रुपए नगद देता था और अपने मोबाइल से एनईएफटी (NEFT) का फर्जी मैसेज दुकानदार को दिखाकर वहां से चला जाता था।


Spread the love