देहरादून। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार को हरिद्वार में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात की। उन्होंने जगतगुरु को अंग वस्त्र पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान दोनों के बीच वार्तालाप हुई। बता दें कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सोमवार को हरिद्वार पहुंचे थे। उन्होंने डिवाईन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस में हिन्दवी स्वराज के 350वें वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में व्याख्यानमाला को संबोधित किया था।