उत्तराखण्डः लमगड़ा और जैंती में इंटर कॉलेजों में पहुंची अल्मोड़ा पुलिस! छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

Spread the love

अल्मोड़ा। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु द्वारा स्कूल, कॉलेजों के खुलने व बंद होने के समय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल-कॉलेजों के आसपास पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने एवं उनको अपराधों के प्रति जागरुक किये जाने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज मंगलवार को लमगड़ा पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज लमगड़ा व राजकीय इंटर कॉलेज जैंती में जाकर छात्र-छात्राओं से वार्तालाप की गई तथा उन्हें पुलिस हेल्पलाईन नंबर 112 सहित स्थानीय थाना, चौकी के हेल्पलाईन नंबरो की जानकारी देकर किसी भी समस्या और शिकायत होने पर तत्काल कॉल करने हेतु बताया गया। कार्यक्रम के दौरान वर्तमान में घटित हो रहे साईबर क्राईम, सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, नशे के दुष्प्रभाव, सोशल मीडिया के प्रयोग, महिला संबंधी अपराधों, यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी, गुड टच, बैड टच आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।


Spread the love