Sunday, May 19, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्डः पौड़ी में गुलदार का आतंक! दहशत में ग्रामीण, डर के चलते...

उत्तराखण्डः पौड़ी में गुलदार का आतंक! दहशत में ग्रामीण, डर के चलते स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चे

पौड़ी। पहाड़ों पर गुलदार का आतंक बदस्तूर जारी है, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुलदार के हमले से कईयों की जान भी जा चुकी है। पौड़ी की बात करें तो यहां के कई गांवों में गुलदार के आतंक से लोग सहमे हुए हैं। बताया जा रहा है कि विकासखंड पाबौ के खातस्यूं पट्टी के कई गांवों में गुलदार देखा गया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, वन विभाग से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। खातस्यूं पट्टी के ग्राम कुंड निवासी विक्रम सिंह, नरेश आदि का कहना है कि क्षेत्र के ग्राम कंडेरी, तिमली, नौगांव तल्ला, मल्ला, चोरकंडी, गडरिया, गिन्ठाली आदि गांवों से सटे क्षेत्रों में आए दिन गुलदार के दिखाई देने से दहशत बनी हुई है। गांव वालों का कहना है कि गुलदार क्षेत्र में कई मवेशियों को निवाला भी बना चुका है। उन्होंने कहा कि गुलदार के डर से लोग खेतों में काम करने नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में स्कूल आते-जाते बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें