पतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

आखिरकार पतंजलि में इलाज के नाम पर फर्जी बुकिंग कर ठगी करने वाले आरोपी बिहार से गिरफ्तार हो गए हैं। हालांकि आरोपियों में एक नाबालिग शामिल था। जिसे परिजनों को सौंप दिया है। आरोपियों के पास से 3 फर्जी सिम, पतंजलि योगपीठ के फर्जी कैश वाउचर और मरीजों से लिए गए पैसे का लेखा जोखा बरामद हुआ है आरोपी 15 दिन के भीतर 16 लाख से भी ज्यादा की ठगी कर मकान और गाड़ी खरीद चुके थे।

पतंजलि योगपीठ की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस की मानें तो आरोपी फर्जी वेबसाइट बनाकर 15 दिन में 16 लाख से भी ज्यादा की रकम ठग चुके थे। इतना ही नहीं आरोपी ठगी की रकम से मकान और गाड़ियां खरीद चुके थे। हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बीती 2 अगस्त को पतंजलि योगपीठ के आचार्य रजनीश उर्फ स्वामी बजरंग देव ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि बीते कुछ महीनों से पतंजलि में इलाज के नाम पर फर्जी बुकिंग हो रही है। साथ ही बीमार पीड़ित से ठगी की जा रही है। जिससे पतंजलि योगपीठ की छवि खराब हो रही है। शिकायत मिलते ही थाना बहादराबाद में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू की। जांच में पता चला कि बिहार के नवादा में रहने वाले युवकों ने इस फ्रॉड को अंजाम दिया है। आरोपियों ने लंदन की आईपी एड्रेस और इंटरनेशनल पेमेंट से ही डोमेन खरीदा है। जिससे उन्होंने पतंजलि की फर्जी वेबसाइट तैयार की है।


Spread the love