बाघ के हमले में युवती की मौत! फूटा गुस्सा,आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

Spread the love

भीमताल अलचौना के ताड़ा गांव में बाघ का निवाला बनी निकिता शर्मा की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को लेकर खुटानी चौराहे पर जाम लगा दिया। युवती की मौत के बाद से ग्रामीणों और परिजनों में वन विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है। बुधवार की सुबह गुस्साए लोगों ने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और खुटानी चौराहे पर जाम लगा दिया। विधायक राम सिंह कैड़ा के समझाने पर भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए। ग्रामीणों को मनाने में पुलिस के कई अधिकारी लगे रहे लेकिन लेकिन ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों का उग्र विरोध देख वन विभाग के कन्जवेटर और डीएफओ ग्रामीणों के सामने तक नहीं आए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद नैनीताल डीएम को फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया गया। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण युवती का शव लेकर खुटानी में रखकर वन विभाग और प्रशासन के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था आदमखोर के लगातार हमला करने के बाद भी विभाग लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं। बता दें मंगलवार को घर से कुछ दूरी पर ही निकिता को आदमखोर ने अपना निवाला बना लिया। जब आदमखोर शव को अपने साथ ले जा रहा था तभी साथी महिलाओं और खेत में काम कर रहे पिता की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने तुरंत शोर मचाया तो आदमखोर भाग गया। सभी लोग सामान मौके पर ही फेंक कर दौड़ पड़े। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी का कहना कि हमलावर गुलदार था या बाघ यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। इस क्षेत्र में कोई कैमरा और पिंजरा नहीं लगा था। जल्द यहां भी कैमरे व पिंजरे लगाए जाएंगे। मौके पर 15 लोगों की टीम मौजूद है। ग्रामीणों से जंगल में नहीं जाने की अपील की जा रही है।


Spread the love