उत्तराखण्डः नैनीताल जिले में बाघ और गुलदार का आतंक जारी! अब हल्द्वानी में दीवार फांदकर आंगन में घुसा गुलदार, कुत्ते के पीछे दौड़ा

Spread the love

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में गुलदार और बाघ का आतंक लगातार जारी है, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आलम ये है कि लोग दिन में भी बच्चों को बाहर भेजने से डर रहे हैं। ताजा मामला हल्द्वानी के कमलुवागांजा क्षेत्र का है जहां एक गुलदार घर की चारदीवारी फांद कर घर के आंगन में घुस आया। गुलदार कुत्ते को अपना शिकार बनाना चाहता था। गनीमत यह रही कि कुत्ता बच निकला। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा रहा है कि गुलदार दीवार से कूदकर आंगन की तरफ आता दिख रहा है। इसके बाद वह घर के पालतू कुत्ते की तरफ दौड़ रहा है। ऐसे में घर के लोगों के साथ ही आसपास के लोगों में भय का माहौल है। स्थानीय लोग प्रशासन और वन विभाग से गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हल्दूचौड़ के गंगापुर कबडाल सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से तेंदुओं का जोड़ा दिख रहा है। तेंदुए दिखने से लोग दहशत में हैं। उधर वन विभाग ने जंगल से लगते क्षेत्र में तीन कैमरा ट्रैप लगाए हैं। वन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में मुनादी और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संदेश प्रसारित किए हैं कि लोग रात में घर से न निकलें। आंगन की लाइट जलाने और कुत्तों को घर के अंदर बांधने को कहा है। वन विभाग ने गश्त भी शुरू कर दी है।


Spread the love