उत्तराखण्डः लालकुआं में ड्रग इंस्पेक्टर ने की ताबड़तोड़ छापेमारी! मेडिकल स्टोर संचालकों को जारी किया नोटिस

Spread the love

लालकुआं। जिला औषधि निरीक्षक एवं पुलिस ने लालकुआं और बिन्दुखत्ता के आधा दर्जन मेडिकल स्टोरों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन मेडिकल स्टरों के खिलाफ एनआरएक्स की दवाईयों में अनियमितताएं मिलने पर नोटिस जारी किया है। वहीं बार-बार मेडिकल स्टोर बंद कर नदारद रहने वाले मेडिकल स्टोर स्वामियों के खिलाफ भी कार्यवाही की चेतावनी दी है। जिला औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट और लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा द्वारा कोतवाली चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोरों में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की गई। इस दौरान मेडिकल स्टोर में एनआरएक्स दवाईयों के क्रय विक्रय से सम्बंधित कोई रिकॉर्ड नही मिला, साथ ही कई मेडिकल स्टोरों में फार्मासिस्ट एवं रजिस्टर्ड स्वामी नही मिले, जिस पर तीन मेडिकल स्टोर स्वामियों को नोटिस जारी किया गया। जैसे ही मेडिकल स्टोर में छापेमारी शुरू की गई तो अधिकांश मेडिकल स्टोर स्वामी अपने मेडिकल स्टोर बंद करके फरार हो गए। जिस पर जिला औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने दूरभाष पर बातचीत कर 5 दिनों में औषधि कार्यालय में अभिलेखों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।


Spread the love