हल्द्वानी ::- कच्ची शराब तस्करी के सरगनों को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत अभियुक्त हेमू लाल पुत्र मोतीलाल उम्र 58 वर्ष को 30 पाऊचों में भरी करीब 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त हेमू लाल विगत काफी समय से कच्ची अवैध शराब बिक्री करने की शिकायतें प्राप्त होती रही है जिस पर कार्यवाही करते हुए अब तक हेमू लाल को 03 बार अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियुक्त के विरुद्ध गुंडा एक्ट के अंतर्गत तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
हल्द्वानी : 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
- Advertisment -