उत्तराखण्डः पुरानी पेंशन बहाली की मांग! गोपेश्वर में गरजे कर्मचारी, किया धरना प्रदर्शन

Spread the love

चमोली। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सभी विभागों के कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। रविवार को जनपद चमोली के शिक्षा विभाग के साथ विभिन्न विभागीय कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन किया कर्मचारियों का कहना है कि विधायक और सांसदों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। कर्मचारी देश की विकास में हमेशा अहम भागीदार के रूप में रहता है, कर्मचारियों को 60 वर्ष तक सेवा देने के बाद पेंशन न दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार कर्मचारियों की पेंशन की मांग को लेकर अनदेखा कर रही है वह खेदपूर्ण है। सरकार का इसी तरह का रवैया रहा तो आने वाले समय में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी इससे भी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।


Spread the love