उत्तराखण्डः डोईवाला में सराहनीय मुहिम! महिलाओं व बालिकाओं को दिया हर्बल रंग बनाने का प्रशिक्षण

Spread the love

देहरादून। राजधानी देहरादून के डोईवाला की महिलाएं पिछले चार सालों से स्वरोजगार से जुड़ अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं। होली में हर्बल रंग तो दीपावली में मोमबत्तियां तैयार कर उन्हें बाजार में बेच रही है। साथ ही गृहणी महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में डायमंड शिक्षा प्रचार समिति द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को हर्बल रंग बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके बाद यह महिलाएं अपने घरों में ही हर्बल रंग तैयार कर स्वरोजगार से जुड़ सकेंगी। पिछले कुछ सालों से होली पर्व के मौके पर हर्बल रंगों की मांग लगातार बढ़ रही है ओर यह रंग तैयार करने वाली महिलाएं मोटा मुनाफा भी कमा रही हैं। जिससे वह स्वावलंबी बन अपनी आर्थिकी को मजबूत कर रही है।


Spread the love