उत्तराखण्डः गुलेल से सिपाही की आंख फोड़ने वाला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार! एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, एक साल से चल रहा था फरार

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने हरिद्वार में गुलेल से सिपाही की आंख फोड़ने वाले पारदी गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। खबरों के अनुसार आरोपित एक साल से फरार चल रहा था और पुलिस ने उसपर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि 26 मई 2022 की रात हरिद्वार के रानीपुर थाने में चीता यूनिट में तैनात दो सिपाही शिवालिक नगर में एक अपराधी को पकड़कर उससे पूछताछ कर रहे थे। तभी उसके कुछ साथियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। उनमें से एक ने गुलेल से हमला किया, जिससे एक सिपाही की आंख खराब हो गई। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। जांच में पता चला कि सभी आरोपित कुख्यात पारदी गिरोह के सदस्य हैं। उन्होंने हरिद्वार के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी को अंजाम दिया था। अगले कुछ दिनों में हरिद्वार पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गुलेल से सिपाही की आंख फोड़ने वाला पारदी गिरोह का सरगना विक्रम निवासी मेहताब पार्क, आगरा (उत्तर प्रदेश) फरार चल रहा था। उस पर आइजी गढ़वाल ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। विक्रम की तलाश में जुटी एसटीएफ को पिछले दिनों सूचना मिली कि वह नोएडा के दादरी में छिप कर रहा था। इस पर पुलिस की एक टीम वहां भेजी गईए जिसने बीते शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।


Spread the love