Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडगुमशुदा की तलाश में ऊधम सिंह नगर अव्वल, 275 गुमशुदाओं को किया...

गुमशुदा की तलाश में ऊधम सिंह नगर अव्वल, 275 गुमशुदाओं को किया बरामद

पुलिस मुख्यालय में DGP अशोक कुमार ने मंगलवार को ऑपरेशन स्माइल की समीक्षा बैठक की। DGP अशोक कुमार के निर्देशन में 15.09.2021 से 15.12.2021 तक गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास के लिए तीन माह का यह ऑपरेशन चलाया गया।

इस अभियान में अभियान में कुल 345 बच्चे (बालक 196, बालिका 149), 330 पुरूष व 397 महिलाओं (कुल 1072 गुमशुदा) को बरामद किया गया, जिनमें से 1053 गुमशुदाओं को परिजनों के सुपुर्द किया गया। बरामद 1072 गुमशुदाओं में 791 पंजीकृत (उत्तराखण्ड-776, अन्य राज्य-15) एवं 281 अपंजीकृत (उत्तराखण्ड-121, अन्य राज्य-160) हैं।

ऊधमसिंह नगर जिले द्वारा सर्वाधिक 275 गुमशुदाओं को बरामद किया गया वहीं पौड़ी की एएचटीयू टीम द्वारा सर्वाधिक 92 गुमशुदाओं को बरामद किया गया।

अभियान में सम्मिलित पुलिसकर्मियों दरोगा कृपाल सिंह, जनपद पौड़ी गढ़वाल, दरोगा जनार्दन भट्ट, जनपद ऊधम सिंहनगर, दरोगा देवेन्द्र थपलियाल, जीआरपी, देहरादून, आरक्षी मनोज शर्मा, एएचटीयू, टिहरी गढ़वाल द्वारा अभियान के अनुभवों को साझा किया गया।

अभियान में बरामद गुमशुदाओं के परिजनों द्वारा ऑपरेशन स्माइल के सम्बन्ध में अपने अनुभव साझा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद किया गया। डीजीपी ने कहा कि, उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीमों को नगद पुरस्कार व उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन टीमों को मेडल प्रदान किया जायेगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें