Thursday, May 16, 2024
No menu items!
Homeआपदाउत्तराखण्डः रुड़की डायट में दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शुरू! आपदा से...

उत्तराखण्डः रुड़की डायट में दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शुरू! आपदा से बचाव के दिए टिप्स

रुड़की। रुड़की डायट में डॉ. आर एस टोलिया प्रशासनिक अकादमी नैनीताल द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य कैलाश डंगवाल ने बताया कि दो दिन तक चलने वाली आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण में अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें आपदा से बचाव की जानकारी दी जा रही है। कार्यशाला में पहुंचे डॉ. ओमप्रकाश एवं डॉ. मंजू पांडे ने विस्तार से आपदा से बचाव के टिप्स बताए। इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने आग से बचाव के तरीके भी बताए। कार्यशाला में जनपद हरिद्वार के विभिन्न राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। कार्यशाला के डायट समन्वयक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आपदा प्रबंधन विषय की जानकारी जीवन से जुड़ी है अतः इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए सभी विद्यालयों तक इसका प्रचार-प्रसार आवश्यक है। कार्यशाला में अनिल धीमान वैष्णव, राजीव आर्य, डा. सरस्वती पुंडीर, जान आलम, मुजिब अहमद, डॉ. अशोक सैनी, दिनेश प्रसाद, संदेश चौधरी, डा. अंजू मलिक, डा. अनिता नेगी, प्रेरणा बहुगुणा, एके सिंह उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें