सड़क हादसे में कार की टक्कर से बाघ की मौत, टांडा जंगल में हुआ हादसा

Spread the love

रुद्रपुर– तराई केंद्रीय वन प्रभाग के रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग के टांडा क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बाघ की मौत हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की है.बाघ की मौत की सूचना के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. हाईवे पर एक्सीडेंट में बाघ की मौत की ख़बर पर हाईवे पर भीड़ जमा हो गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया की एक वाहन की टक्कर लगने से टाइगर की मौत हो गई है.. टाइगर की मौत की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल कर रहे हैं. टाइगर और कार के हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है जबकि कार में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है..

वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि वन विभाग टीम को सूचना मिली कि टांडा रोड पर सड़क हादसे में बाघ की मौत हुई है जबकि कार में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की तो हादसे में बाघ की मौके पर ही मौत हुई है मृतक नर बाघ की उम्र करीब 14 साल के आसपास बताई जा रही है. वन विभाग द्वारा बाघ के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि बाघ के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया है.


Spread the love