Saturday, September 23, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडउत्तराखड अगले तीन दिन बिगड़ा रहेगा मौसम! प्रदेशभर में बारिश का ऑरेंज...

उत्तराखड अगले तीन दिन बिगड़ा रहेगा मौसम! प्रदेशभर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड सूबे में मुख्यालय देहरादून सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिन दो जुलाई तक लगातार भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया। प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। बारिश का यह क्रम अगले दो जुलाई तक भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को देहरादून सहित नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभागसे मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन दिन भी देहरादून सहित गढ़वाल और कुमाऊं के जनपदों में भारी बारिश हो सकती है। बिजली कड़कने के साथ तेज आंधी-तूफान की आशंका है

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें