20वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस वाहिनी पुलिस हॉकी प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर खेले गये क्वार्टर फ़ाइनल एवं सेमीफाइनल मैच

Spread the love

20वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय,वाहिनी पुलिस हॉकी प्रतियोगिता 2022 का आयोजन सुखबीर सिंह(आईपीएस), सेनानायक/आयोजन सचिव के नेतृत्व में 03 नवंबर से 5 नवंबर तक आईआरबी प्रथम वाहिनी में किया जा रहा है।

प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में 8 टीमों के मध्य क्वार्टर फाइनल मैचों का आयोजन किया गया। तत्पश्चात क्वार्टर फाइनल में विजयी 4 टीमों के मध्य सेमीफाइनल मैचों का आयोजन किया गया।

मैच विवरण, द्वितीय दिवस-

क्वार्टरफाइनल मैच-

प्रथम मैच-
46वीं वाहिनी पीएसी एवं जनपद उधमसिंहनगर के मध्य खेला गया जिसमें 46वीं वाहिनी पीएसी 4-0 विजय रही।

द्वितीय मैच-
आईआरबी प्रथम वाहिनी एवं जनपद अल्मोड़ा के मध्य खेला गया, जिसमें आईआरबी प्रथम वाहिनी 5-0 से विजय रही।

तृतीय मैच-
40वीं वाहिनी पीएसी एवं जनपद पौढ़ी गढ़वाल के मध्य खेला गया, जिसमें 40वीं वाहिनी पीएसी 5-0 से विजय रही।

चतुर्थ मैच-
31वीं वाहिनी पीएसी एवं जनपद बागेश्वर के मध्य खेला गया, जिसमें 31वीं वाहिनी पीएसी 3-0 से विजय रहीं।

सेमीफाइनल मैच-

प्रथम मैच-
46वीं वाहिनी पीएसी एवं 40वीं वाहिनी पीएसी के मध्य खेला गया, जिसमें 46वीं वाहिनी पीएसी 5-1 से विजय रही।

द्वितीय मैच-
आईआरबी प्रथम वाहिनी एवं 31वीं वाहिनी के मध्य खेला गया, जिसमें आईआरबी प्रथम वाहिनी 3-0से विजय रही।

प्रतियोगिता के समापन पर उप सेनानायक मनीषा जोशी द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये गये। इस दौरान प्रतियोगिता सहायक सेनानायक रतनमणि पाण्डे, क्षेत्राधिकारी रामनगर, बलजीत सिंह भाकुनी,शिविरपाल हरकेश सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक योगेन्द्र सिंह अधिकारी, प्लाटून कमांडर कमल सिंह एवं चयन समिति के सहायतार्थ नामित अधिकारी/कर्मचारी तथा समस्त जनपदों/वाहिनियों के टीम प्रबंधक उपस्थित रहे।


Spread the love