पुलिस ने ज़िलें में कार्रवाई करते हुए इतने लाख रुपयों के साथ नशीले पदार्थ किए बरामद

Spread the love

आचार संहिता लगने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिसके चलते पुलिस द्वारा लगातार लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने जिले में की गई कार्रवाई के अंतर्गत अब तक 41 लाख 30 हजार 478 रुपये बरामद किये है। वही अलग-अगल क्षेत्रों से एक करोड़ 41 लाख 59 हजार 15 रूपये के एक कुतंल दो किग्रा 695 ग्राम नशे के पदार्थ भी बरामद किये है।

यह नशे के पदार्थ है हेरोइन, सिंथेटिक ड्रग्स, स्मैक व चरस। पुलिस जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग द्वारा 5306.25 लीटर अवैध शराब, 33 तमंचे, 53 कारतूस, 15 चाकू बरामद किये है साथ ही अराजकता पर गैंगस्टर अधिनियम में 37 पर गुण्डा अधिनियम में 12 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई है। इसके अलावा 3183 व्यक्ति पाबंद किये गये हैं।
आचार संहिता का उल्लघंन करने वाले पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया गया है। साथ ही 133 वांछितों की पुलिस अब तक गिरफ्तारी कर चुकी है। वही एमवी एक्ट के तहत पुलिस ने कुल करीब नौ लाख रुपये का जुर्माना वसूला है।


Spread the love