Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडनैनीताल–होटल से गुम हुआ पर्यटक का पर्स, जमकर हुआ बवाल

नैनीताल–होटल से गुम हुआ पर्यटक का पर्स, जमकर हुआ बवाल

नैनीताल : नैनीताल घूमने आई पर्यटक महिला का मॉल रोड में स्थित एक होटल में पर्स छूटने से गायब हो गया। काफ़ी ढूढ़ने के बाद जब पर्स नही मिला तो पर्यटक, होटल संचालक व कर्मचारियों के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान टैक्सी चालक के कार का शीशा भी टूट गया। वही मौके पर पुलिस भी पहुँच गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आजाद नगर कानपुर निवासी गौरव द्विवेदी अपनी पत्नी समेत अन्य दोस्तो के साथ नैनीताल घूमने आए थे। वही मंगलवार की देर रात सभी ने मॉल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाया। इस बीच उनकी पत्नी का पर्स कही गायब हो गया। जब कुछ देर बाद जब वह रेस्टोरेंट पहुँचे और पर्स के बारे में पूछताछ की तो कर्मचारियों ने यहां पर्स न होने की बात कही इस बीच दोनों के बीच विवाद हो गया विवाद हो गया तो मामला मारपीट तक जा पहुँचा। इस दौरान स्टाफ हाउस निवासी रमेश प्रसाद टैक्सी लेकर वहां से गुजर रहा था। उसने बीच बचाव करना चाहा तो उसकी कार का अगला शीशा और पर्यटक का मोबाइल टूट गया। राहगीरों की सूचना पर एसआई हरीश सिंह दोनों पक्षों को कोतवाली ले आए। जहां दोनों पक्षों के बीच क्षतिग्रस्त सामान की भरपाई करने पर सहमति बनी और समझौता हो गया। मगर मारपीट करने पर राम निवास गुप्ता व प्रताप बिष्ट का चालान कर सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें