Saturday, December 2, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडनैनीताल : समाजसेवी संगठन हल्द्वानी ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढ़ूंगा भीमताल...

नैनीताल : समाजसेवी संगठन हल्द्वानी ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढ़ूंगा भीमताल को रूम हीटर किए निशुल्क दान

नैनीताल::- समाजसेवी संगठन हल्द्वानी ने गुरुवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढ़ूंगा भीमताल को 4 रूम हीटर निशुल्क दान किए। स्कूल प्रबंधन ने समाजसेवियों का आभार जताते हुए पहल की सराहना की। जानकारी के अनुसार समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहली पर भवाली व्यापार मण्डल अध्यक्ष नरेश पांडे, कपिल इलैक्ट्रानिक मुखानी के मालिक हेम कपिल द्वारा हीटर दान किए गए। बता दें कि समाजसेवी संगठन हल्द्वानी द्वारा समय-समय पर विद्यालयों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। समाजसेवी हेमंत गोनिया ने कहा कि सभी लोगों को इस प्रकार के कार्यों में सहयोग करना चाहिए, ताकि जरूरतमंद बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह पाये। उन्होंने कहा कि उनकी टीम का हमेशा प्रयास रहता है कि हर जरूरतमंद की मदद की जाए और इसके लिए वह लगातार काम कर रहे हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य हेमंत कुमार खोलिया, दीपक शर्मा, ललित मोहन तिवारी, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, कपिल कुमार तिलाड़ा, दीप्ति दिगारी, बालम सिंह संभल, हीरा सिंह संभल आदि मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें