Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडमहिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के...

महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने महिला व प्रेमी को किया गिरफ्तार

खटीमा(उधम सिंह नगर)। हवस में अंधी दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारकर उसके शव को घर के पास ही गड्ढे में दफना दिया। वहीं पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर ज़िलें के खटीमा के ग्राम कुंआखेड़ा में 13 फरवरी को परिजनों ने लापता 30 वर्षीय भगीरथ राणा के गुमशुदगी की रिपोर्ट खटीमा कोतवाली में दर्ज कराई थी। शनिवार के सवेरे पुलिस को गुमशुदा भागीरथ राणा के परिजनों ने बताया कि कुआं खेड़ा गांव में नहर के किनारे गड्ढे में एक शव दबा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला। शव की पहचान 13 फरवरी से गुमशुदा भागीरथ राणा के रूप में हुई जिसकी पुष्टि भागीरथ के परिजनों द्वारा की गई। पुलिस नेेे मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी थी।

हत्या की वारदात की सूचना पर खटीमा पहुंची एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली कि मृतक भागीरथ राणा की पत्नी राजनंदनी का अवैध संबंध गाँव के ही संकेत राणा से था। जिसकी जानकारी मृतक भगीरथ को हो गयी थी। प्रेम की राह में रोड़ा बनते देख पत्नी राजनंदनी और उसके प्रेमी संकेत ने भागीरथ को हटाने के लिए योजना बनाई। 13 तारीख की शाम को संकेत और भगीरथ की पत्नी राजनंदनी ने उसे घर के पास के ही नाले के पास बुला कर भगीरथ का गला दबाया और पत्थर से सर में मार कर उसकी हत्या कर दी।साथ ही शव को गड्ढे में दबा दिया गया।
मृतक की मां और मासूम बच्चे वही इस घटना के बाद मृतक की माता रामसरी का रो रोकर बुराहाल है। म्रतक की माँ दो मासूम बच्चो के साथ सुबक सुबक कर अपने बेटे की हत्या करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रही है। पुलिस ने मृतक की पत्नी और प्रेमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 ,201 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही हत्या के आरोपी संकेत व राज नंदनी को गिरफ्तार कर लिया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें