Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडनैनीताल : दुर्गा महोत्सव समिति ने किया प्रो. तिवारी को सम्मानित

नैनीताल : दुर्गा महोत्सव समिति ने किया प्रो. तिवारी को सम्मानित

नैनीताल ::- मां दुर्गा पूजा महोत्सव के समापन के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और कुमाऊं विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी को पत्रकारिता और पत्रकारिता के शिक्षण में उल्लेखनीय कार्य के लिए सार्बजनिन दुर्गा समिति की ओर से सम्मानित किया गया।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व विधायक संजीव आर्या ने प्रो. तिवारी को मां दुर्गा की चुनरी ओढ़ा कर और हस्तनिर्मित कुमाऊंनी ऐपण प्रदान कर सम्मानित किया।

यशपाल ने इस अवसर पर कहा कि प्रो. तिवारी ने लंबे समय से पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक समस्याओं को सामने लाने और उनके निराकरण में उल्लेखनीय योगदान दिया है और अब वे पत्रकारिता शिक्षण के माध्यम से अगली पीढ़ी के पत्रकार तैयार करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय और इंदर रावत, दुर्गा समिति के अध्यक्ष चंदन दास, उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, सचिव नरदेव शर्मा, दीपक गुरुरानी सहित सभी पदाधिकारी, भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट, पालिका सदस्य सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें