नैनीताल ::- सरोवर नगरी में आस्था,भक्ति व श्रद्धा का जन सैलाब उमड़ पड़ा। एक अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक चले दुर्गा महोत्सव का बुधवार को माँ दुर्गा, गणेश, कार्तिकेय, सरस्वती की मूर्तियों को गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कराने के साथ देर शाम विसर्जन के साथ ही समापन किया जाएगा। वहीं माँ की विदाई में देशभर व दूर-दराज से आए लाखों श्रद्धालु ने बढ़-चढ़कर शिरकत की, नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह माँता के डोले का फूलों की वर्षा से स्वागत किया।

सांय 7 बजे से पूजा मंडप में शांति जल व विजया सम्मेलन के आयोजन के साथ ही नव दुर्गा महोत्सव का समापन किया जाएगा। डोला भ्रमण के दौरान हजारों लोग शामिल रहे। नगर भ्रमण के दौरान भजन मंडली व छोलिया नृतक का दल स्कूली बच्चों की झांकियाँ,बैंड आकर्षण का केंद्र बना रहा। भ्रमण के दौरान बाजारों में लोगों ने घरों से अक्षत व फूल बरसाकर दुर्गा मां को नमन किया। डोले के साथ बंगाली पर्यटक भी शामिल रहे।

इस दौरान आयोजक दुर्गा महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष चंदन कुमार दास,त्रिभुवन फर्त्याल,जगदीश बवाड़ी,नरदेव शर्मा,राकेश कुमार, तृप्ति, विश्वकेतु वैध समेत अन्य लोग मौजूद रहें