बदरीनाथ धाम पहुंची मां राजराजेश्वरी और बाणासुर की डोली यात्रा! मंदिर समिति ने किया भव्य स्वागत

Spread the love

केदारनाथ क्षेत्र लमगोंडी (गुप्तकाशी) से माता राजराजेश्वरी व शिव भक्त बाणासुर महाराज की डोली केदारनाथ धाम सहित पंचकेदार ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, सिद्धपीठ कालीमठ के दर्शनों के पश्चात बीते रोज बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंची। वहीं बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि देवडोलियों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इसके पश्चात देवडोलियां मंदिर परिसर में दर्शन हेतु पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने डोलियों के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर देवडोली दिवारा यात्रा में आये अतिथियों का बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने अंगवस्त्र तथा भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट कर स्वागत किया देवडोली यात्रा के साथ बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य तथा लमगोंडी गांव के निवासी तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती भी लगातार भ्रमण पर हैं। उन्होंने बताया कि 25 वर्ष बाद इस दिवारा यात्रा का आयोजन हो रहा है तथा दो सप्ताह से देवडोलियां भ्रमण पर हैं। जहां से भी डोली यात्रा निकल रही है, वहां लोग भव्य स्वागत कर रहे हैं। देवभूमि के इस गांव में पूजे जाते हैं राक्षसराज बाणासुर, बदरी केदार दर्शन को निकली राजा बलि के बेटे की डोलीइस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, देवरा यात्रा संरक्षक सुरेंद्र शर्मा, अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रकाश शुक्ला व्यवस्थापक सुधीर पोस्ती, सचिव सुरेश बगवाड़ी, विकास जुगराण, नरेन्द्र शर्मा, सुबोध बगवाड़ी, दुर्गेश बाजपेयी, दर्शन सजवाण, विवेक थपलियाल, अनसुया नौटियाल अजीत भंडारी, विकास सनवाल सत्येंद्र झिंक्वाण, आदि मौजूद रहे।


Spread the love