Saturday, September 23, 2023
No menu items!
Homeअपराधमहिला पर्यटक ने सरेआम किया हंगामा: पहले पति से लड़ी फिर पुलिस...

महिला पर्यटक ने सरेआम किया हंगामा: पहले पति से लड़ी फिर पुलिस से भिड़ी! मौका पाकर हो गए फरार

नैनीताल के तल्लीताल डांठ पर एक महिला पर्यटक ने जमकर हंगामा किया। बीच सड़क में महिला पर्यटक टैक्सी चालक से अभद्रता करने लगी। बीच बचाव करने के लिए जब पुलिस पहुंची तो महिला पर्यटक पुलिस से भी भिड़ गई। इस बीच ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने थाने से महिला पुलिसकर्मियों को बुला तो पर्यटक दंपती फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ निवासी दंपती घूमने के लिए नैनीताल आए हुए थे। रविवार को दंपती ने तल्लीताल से टैक्सी बुक कराई और शहर घूमने के लिए निकल पड़े। टैक्सी चालक मालरोड पर पहुंचा ही था कि दंपती आपस में झगड़ने लगे। पहले तो चालक ने इसे पति-पत्नी के बीच की सामान्य नोकझोंक समझा, मगर अंडा मार्केट क्षेत्र में पहुंचने पर पति-पत्नी वाहन से बाहर उतर बीच सड़क पर झगड़ने लगे। यह देख वाहन चालक पर्यटकों के बुकिंग के रुपये वापस कर वहां से लौट आया। कुछ समय बाद पर्यटक दंपती तल्लीताल पहुंचा और पुलिस चौकी में शिकायत कर संबंधित टैक्सी चालक को बुलाया गया। जब चालक ने आपबीती सुनाई तो महिला पर्यटक बीच सड़क टैक्सी चालक से अभद्रता करने लगी। यह देख ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया मगर महिला उनसे भी भिड़ने लगे। पुलिसकर्मियों ने थाने से महिला पुलिस बुलाई तो पर्यटक दंपती फरार हो गए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें