Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeउत्तराखंडबड़ी खबरः पर्यटकों के लिए बंद हुई विश्व धरोहर ‘फूलों की घाटी’!...

बड़ी खबरः पर्यटकों के लिए बंद हुई विश्व धरोहर ‘फूलों की घाटी’! इस साल 13 हजार से अधिक सैलानियों ने किया दीदार, पढ़ें अगले साल कब खुलेगी घाटी

गोपेश्वर। आज मंगलवार को फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई। खबरों की मानें तो इस वर्ष 13,161 देशी और विदेशी सैलानियों ने घाटी का दीदार किया। फूलों की घाटी के वनक्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि अब घाटी को पर्यटकों के लिए अगले वर्ष एक जून को खोला जाएगा। इस साल भारी बारिश, बदरीनाथ हाईवे बार-बार बंद होने और मौसम को देखते हुए यात्रा को बीच-बीच में रोकने से पर्यटकों ने घाटी की ओर कम रुख किया। इसका नतीजा यह हुआ कि इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष करीब सात हजार कम सैलानी पहुंचे। घाटी का सबसे पीक समय जुलाई और अगस्त का महीना माना जाता है। इस दौरान यहां सबसे अधिक करीब 300 प्रजाति के फूल खिले होते हैं। इसी दौरान सबसे अधिक पर्यटक भी घाटी में पहुंचते हैं। यहां मुख्य रूप से ब्रह्मकमल, फेनकमल, ब्लूपॉपी, मारीसियस, मैरीगोल्ड, गोल्डन रॉड, जैस्मिन, रोवन, हेलमेट प्लावर, गोल्डन लीली सहित कई फूल खिलते हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें