भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या योजना में 63 हजार से अधिक बेटियों ने खुलवाएं खाते, जानिए कैसे और कहां खुल रहे यह खाते

Spread the love

हलद्वानी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या योजना का लोग लाभ ले रहे है जिसमें हल्द्वानी जोन में 63108 परिवार इस योजना का लाभ उठा चुके है। जिसमें हल्द्वानी में 9839, रामनगर में 5800 व काशीपुर में 6300 लोग 2015 से अब तक इस योजना के लिए आवेदन किया है। हल्द्वानी के पोस्टमास्टर यतीन्द्र कुमार बमेठा ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में इस योजना के तहत रोजाना खाते खुलवाए जा रहे हैं। गौरतलब हो कि सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है।

आपको बताते चलें कि छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है। सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के बाद यह बच्ची के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक जारी रखा जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक की कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है।


Spread the love