पूजा अर्चना के साथ ऐतिहासिक चैती मेले का किया शुभारंभ

Spread the love

जनपद ऊधम सिंह नगर काशीपुर में भगवती मां बाल सुंदरी देवी मंदिर के प्राचीर से धर्म ध्वजा फहरा कर एवं फीता काटकर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने ऐतिहासिक चौती मेले का आज से विधिवत शुभारंभ किया गया। पंडा परिवार ने सुबह मंत्रेचार के बीच घट पूजा कर धर्म ध्वजा की स्थापना कराई। वक्त़ाओं ने कहा कि चौती मेला लोगों की आस्थाओं का केंद्र है। पूर्व में कोरोना के कारण ऐतिहासिक मेला प्रभावित रहा लेकिन अब जबकि पूरी तरह स्थिति सामान्य है मेले में भारी तादाद में श्रद्धालुओं के आने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी चौती मेला मैदान में दुकाने आदि भली प्रकार से लगी ना होने के कारण सन्नाटा पसरा है। मेला मैदान में जलजमाव के कारण भी दुकानों को लगाने में व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन माना जा रहा है कि सप्ताह के भीतर ऐतिहासिक चौती मेला पूरे शबाब पर होगा। उद्घाटन अवसर पर मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, वंश गोपाल अग्निहोत्री, मनोज अग्निहोत्री, शक्ति़ जतिन शिवा विवेक व राम अग्निहोत्री के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्र क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा समेत बड़ी तादाद में गणमान्य मौजूद रहे।


Spread the love