उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के बीच पहाड़ों में जमकर मेघ बरस रहे हैं। मंगलवार सुबह केदारनाथ हाईवे पर फाटा के पास बड़ा हादसा हो गया। मलबे और बोल्डर की चपेट मे आने एक रेस्टोरेंट ध्वस्त हो गया। इस दौरान रेस्टोरेंट के अंदर दो लोग फंसे थे। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। वहीं दोनों को हल्की चोट आई है।
तेज बारिश के कारण केदारनाथ मार्ग पर ब्यूंग गाड़, तरसाली, फाटा, बांसवाड़ा, तिलवाड़ा समेत अन्य स्थानों पर बोल्डर और मलबा आने से कई मार्ग बाधित चल रहे हैं। ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मुख्य बाजार केदारनाथ तिराहे के समीप जयमंडी गदेरा में निर्मित 12 मीटर स्पान वाले पुल के एक पिलर की नींव पानी के तेज बहाव से खोखली हो रही है। सुरक्षा को देखते हुए पुल के एक हिस्से से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।