हल्द्वानीः खेलते-खेलते खौलते पानी की बाल्टी में गिरा मासूम! अस्पताल में हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

Spread the love

हल्द्वानी। हल्द्वानी के चोरगलिया थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक परिवार का 3 साल का मासूम बच्चा खेल-खेल में खौलते पानी की बाल्टी में गिर गया। इस दौरान बच्चा बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। इधर पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से चंपावत जनपद के पाटी निवासी लाल सिंह पाटनी दिल्ली स्थित एक बेकरी में काम करते हैं। जबकि पत्नी नीतू अपने बच्चों बबली (11 वर्ष), लक्की (10 वर्ष) और तनुज (3 वर्ष) के साथ चोरगलियां थाना क्षेत्र के लाखनमंडी में किराये के मकान में रहती है। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार रात को नीतू ने बर्तन धोने के लिए पानी को गर्म करने के लिए बाल्टी में इमर्शन रॉड लगाई। इसके बाद वह दूसरे कामों में व्यस्त हो गई। इसी बीच खेलते-खेलते तीन वर्षीय तनुज बाल्टी में गिर गया। खौलते पानी में गिरते ही वह तेज आवाज में रोने लगा। आवाज सुनकर दौड़ी नीतू ने बच्चे को देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए। बच्चा करंट और गर्म पानी से काफी झुलस चुका था। आनन-फानन में नीतू ने बच्चे को बाल्टी से निकाला। परिजन निजी वाहन से बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन लगभग पूरी तरह झुलस चुके तनुज की हालत खराब थी। बेस से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) रेफर कर दिया गया लेकिन एसटीएच पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।


Spread the love