Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधआनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के चार आरोपित को पुलिस ने किया...

आनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के चार आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सेलाकुई थाने की पुलिस ने आनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के चार शातिर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ठगों ने हाल ही में सेलाकुई की कंपनी में कार्यरत कर्मी के खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिये थे। ठगी का सारा खेल दिल्ली में बैठा शातिर करता था, जबकि स्थानीय तीन युवक भी इसमें शामिल हैं। आरोपित तमाम व्यक्तियों का खाता बैंक में खुलवाकर एटीएम अपने पास रख लेते थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से बड़ी संख्या में एटीएम, पासबुक, सिमकार्ड, लैपटाप, आइपैड आदि सामान बरामद किया है।

सेलाकुई थाने में चार सितंबर को एक कंपनी में कार्यरत पंकज कुमार मालवीय पुत्र चंद्रधेश मालवीय मूल निवासी नरही जीवा जिला सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी राजारोड सेलाकुई ने तहरीर देकर बताया था कि 26 अगस्त को उनके पास फोन काल आया। काल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मी बताकर उनके क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी हासिल की और धनराशि क्षमता बढ़ाने के लिए तीन बार सत्यापन कोड भेजा। इसके कुछ ही देर बाद साइबर ठग ने पंकज के खाते से अलग-अलग किस्तों में 60,600 रुपये निकाल लिए।

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। थानाध्यक्ष विनोद सिंह राणा ने आनलाइन ठगी करने वालों की धरपकड़ को पुलिस टीम गठित कर पीड़ित के पास फोन करने वाले मोबाइल नंबर की लोकेशन और डिटेल निकाली। लोकेशन दिल्ली की निकलने पर थानाध्यक्ष सेलाकुई टीम के साथ दिल्ली पहुंचे और संभावित स्थानों पर दबिश दी। पुलिस जांच में पता चला कि 26 अगस्त को पंकज कुमार के क्रेडिट कार्ड से आनलाइन निकाले गये रुपये को तीन बैंक खातों में स्थानान्तरित किया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें