Friday, April 26, 2024
No menu items!
Homeउत्तराखंडबेस अस्पताल में आईसीयू के संचालन के लिए शासन ने सृजित किए...

बेस अस्पताल में आईसीयू के संचालन के लिए शासन ने सृजित किए 17 नए पद

बेस अस्पताल में नए आईसीयू का हस्तांतरण 22 दिसंबर को हो जाएगा। अभी अस्पताल में मौजूदा स्टॉफ से ही यथासंभव आईसीयू का संचालन किया जाएगा। राहत की बात यह है कि शासन ने बेस अस्पताल में आईसीयू के संचालन के लिए 17 नए पद सृजित कर दिए हैं। जिसमें छह एमबीबीएस डॉक्टर भी शामिल हैं।

बता दें कि सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में पिछले डेढ़ साल से आईसीयू का निर्माण किया जा रहा है। नौ बेड के आईसीयू का निर्माण कोविड की पहली लहर के दौरान हो गया था लेकिन स्टॉफ की कमी होने की वजह से आईसीयू का संचालन नहीं हो पाया। अब इस नए आईसीयू का निर्माण पूरा होने के बाद इसे अस्पताल को 22 दिसंबर को हस्तांतरित करने की तैयारी है।
हालांकि अभी अस्पताल में मौजूद स्टॉफ के जरिए ही इसका संचालन किया जाएगा। ऐसे में अनुमान है कि अभी आईसीयू में एक या दो बेड पर ही सेवाएं दी जाएंगी। इधर शासन ने नए आईसीयू के लिए पदों का सृजन कर दिया है। इसमें दो निश्तेचक, दो छाती विशेषज्ञ, सात स्टॉफ नर्स और छह एमबीबीएस डॉक्टर हैं। अब अस्पताल इन नए पदों पर नियुक्ति को लेकर शासन को पत्र भेजने की तैयारी कर रहा है। अस्पताल प्रबंधन की कोशिश है कि अगर स्थाई नियुक्तियां नहीं भी होती हैं तो कम से कम आउटसोर्स पर ज्यादा से ज्यादा भर्तियां कर ली जाएं। जिससे आने वाले दिनों में नौ बेड के आईसीयू का संचालन किया जा सके।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें